3 batsmen who scored the fastest 23,000 runs in international cricket | वनइंडिया हिन्दी

2021-09-03 55

The fourth Test match of the series between India and England is being played at the Oval ground, in which captain Kohli completed 23000 runs of his career with the opening of the account. He scored 23000 runs in his international career and became the third batsman in the world to do so. It would not be wrong to say that Virat Kohli is the greatest batsman of this century, but do you know who holds the record for the fastest 23000 runs in international cricket? Let's know.

भारत और इंग्लैंड के बीच इस वक़्त सीरीज़ का चौथा टेस्ट मैच ओवल के ग्राउंड पर खेला जा रहा है जिसमें कप्तान कोहली ने खता खोलने के साथ ही अपने करियर के 23000 रन्स पूरे कर लिए। उन्होंने अपने अंतराष्ट्रीय करियर में 23000 रन्स बनाये और ऐसा करने वाले विश्व के तीसरे बल्लेबाज़ बन गए है। ये कहना गलत नहीं होगा की विराट कोहली इस सदी के सबसे महान बल्लेबाज़ हैमगर क्या आप जानते अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 23000 रन्स बनाने का रिकॉर्ड किस के नाम है? चलिए जानते है।

#ViratKohli #SachinTendulkar #IndvsEng